प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आगाज हो रहा है और अभी से ही वहां पर धर्माचार्यों, श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है. इसी क्रम में महाकुंभ के दौरान वाराणसी में भी 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई गई है. प्रमुख तौर पर गंगा स्नान और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु महाकुंभ के अवसर पर वाराणसी पहुंचेंगे. इस बीच बाबा विश्वनाथ की दैनिक रूप से होने वाली पांच विशेष आरती के समय में भी बदलाव किया गया है. भगवान काशी विश्वनाथ की पांच समय विशेष आरती की जाती है. जिसमें मंगला आरती, भोग आरती, सप्त ऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती, शयन आरती शामिल है. 13 जनवरी से 26 फरवरी के दिनों में मंगला आरती का समय प्रातः 2:45 प्रातः, भोग आरती का समय दोपहर 11:35, सप्त ऋषि आरती का समय शाम 7:00 बजे, श्रृंगार भोग आरती का समय रात्रि 8:45 बजे और शयन आरती का समय रात्रि 10:30 बजे निर्धारित किया गया है.